श्री दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया गया
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-16 में जैनियों का सबसे बड़ा पर्व पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पर्व के आठवें दिन के शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य श्री श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चित्र अनावरण द्वारा हुई। चित्र अनावरण कार्यक्रम के विशेष अतिथि नरेंद्र जैन एवं विकास जैन द्वारा किया गया।
नरेंद्र जैन ने बताया कि पर्व के दौरान लोग विशेष पूजा पाठ एवं व्रत करते हैं। पर्व की समाप्ति क्षमावाणी पर्व के साथ होगी जिसमें लोग एक-दूसरे से जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं।
कार्यक्रम में प्रधान मनीष जैन, उप प्रधान प्रदीप जैन, डॉक्टर श्रेयांश जैन, धन कुमार जैन, रमेश चंद जैन, नंदा जैन, पारस जैन एवं प्रणय जैन विशेष तौर पर उपस्थित थे।