Uncategorized

भोपानी-मझावली रोड़ के रूके हुए कार्य को जल्दी शुरू किया जाए-जगत सिंह भाटी

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / पूर्व जिला पार्षद एडवोकेट जगत सिंह भाटी ने भोपानी-मझावली रोड़ के रूके हुए काम को जल्दी शुरू करने की मांग जनता को और से की है। जगत सिंह भाटी ने बताया कि इस सडक़ के ना बनने से रोजाना यहां से गुजर रहे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इस सडक़ से उठने वाली धूल पर्यावरण को तो नुक्सान पहुंचा रही है साथ ही साथ सांस की बिमारियों को भी न्यौता दे रही है।

रात में कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है क्योकि रात में धूल उडऩे के कारण विजीबिल्टी बहुत कम रहती है और सडक़ से गुजर रहे वाहन चालको को आमने सामने से आ रहे वाहनों का पता नहीं चल पाता। इस सडक़ के दोनो और कई नामी गिरामी स्कूल कालेज भी है जहां के छोटे छोटे बच्चों और छात्रों में बिमारी को खतरा भी बना रहता है। उन्होनें बताया कि कई महीने हो गए इस काम को रूके हुए कई बार उच्च अधिकारियों और नेताओं से भी यहां के लोग मिले लेकिन कोई फायदा नही हुआ।

इस सडक़ के आसपास रहने वाले लोग प्रशासन से आग्रह करते है कि जल्दी से जल्दी इस सडक़ के रूके हुए कार्य को शुरू किया जाए ताकि हमें इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *