Politics - राजनीतीहरियाणा-NCR

सीनियर सिटीजन फोरम ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / विधानसभा क्षेत्र 89 फरीदाबाद में आज सीनियर सिटीजन फोरम ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया और सेक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की समस्याओं से भी अवगत कराया। भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने उपस्थित सभी सीनियर सिटीजन को आश्वासन दिया कि इस बार सभी रुके हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य हुए थे, वह तो पूरे हुए हैं और साथ ही जो भी कोई मूलभूत समस्याएं सेक्टर 7-9 की हैं, उन्हें वह हर हाल में पूरा करेंगे। सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष यशपाल दत्ता ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को अवगत कराया कि सेक्टर 7 शहर के सबसे नीचे होने के कारण यहां बरसाती पानी की समस्या है। यशपाल दत्ता ने भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल को जानकारी दी कि आपके कार्यकाल में जो पीने के पानी के लिए यमुना रेनिवाल परियोजना का कार्य आपने किया था, वह अब तक पूर्ण नहीं हो पाया। इसे शीघ्र ही चालू करने की व्यवस्था करें। इस पर विपुल गोयल ने वादा किया कि जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें इस मौजूदा कार्यकाल में पूरा कर देंगे। आप मुझे यहां से पूर्ण समर्थन दें और विधायक बनाएंगे तो वह हर वह संभव कार्य, जो इस क्षेत्र की जनता के लिए जरूरी है, पूरा करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के आश्वासन के बाद सभी ने एक स्वर में कहा कि वह उन्हें यहां से भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन फोरम के महासचिव सतपाल सिंह, चंद्रभान वर्मा, अशोक नागपाल, करण सिंह, ओम प्रकाश, एडवोकेट अशोक अरोड़ा, रमेश ठुकराल, नागरमल गुप्ता, श्याम सुंदर, वी.के. शर्मा, भीमसेन बागिंया, आर.के. गुलानी, धर्मपाल बागिंया, और महिलाओं में सत्यवती सेठी, आशा दत्त सहित सैकड़ों की संख्या में सीनियर सिटीजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *