Uncategorizedहरियाणा-NCR

अतिथि अध्यापिका राजरानी की पुण्यतिथि पर यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे /  जिले के गैस्ट टीचर्स ने ऊंचा गांव के राजकीय विद्यालय में एकत्रित होकर दिवंगत गैस्ट अध्यापिका की पुण्यतिथि पर यज्ञ कर श्रद्धांजलि दी। विदित हो कि 7 सितम्बर, 2008 रोहतक में गैस्ट टीचर्स के प्रदर्शन के दौरान जीन्द निवासी गैस्ट अध्यापिका राजरानी प्रशासन के द्वारा चली गोली का शिकार हो गई।

उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर जिलेभर के सैंकड़ों अध्यापकों ने सामूहिक रूप से यज्ञ का आयोजन किया और उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। यज्ञ में यजमान के रूप जिला संयोजक ईनामी सिंह तेवतिया, प्रिंसिपल जयप्रकाश ड़ांगी, हरियाणा विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष भीम सिंह, प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार व कवि देवेन्द्र गौड़ ने विशेष रूप से उपस्थित होकर यज्ञ में आहुति डाली। यज्ञकर्ता पं. रविमोहन शास्त्री ने राजरानी की स्मृति में दो मिनट का मौन करवा याद किया।

           हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान रघु वत्स ने बताया कि गैस्ट टीचर्स पिछले 19 वर्षों से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। निवर्तमान भाजपा सरकार ने गैस्ट अध्यापकों के साथ लगातार धोखा किया है। निवर्तमान भाजपा सरकार ने अपने दो कार्यकाल पूर्ण कर अपने घोषणा-पत्र के द्वारा नियमित करने के वादे को अधूरा छोड़कर समय से पहले चुनाव में चली गई है, जोकि अध्यापक वर्ग के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। श्रद्धांजलि सभा के दौरान गैस्ट अध्यापकों में सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान सुन्दर भड़ाना, मनोज शास्त्री, विनोद भाटी, केशव कुमार, विनोद कुमार, ओमपाल शास्त्री, राजेश शर्मा, विजय कुमार गोयल व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *