Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट – एकल और सामूहिक नृत्य में सराय ख्वाजा स्कूल प्रथम

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की वरिष्ठ टीम ने जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य में  प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में भी एकल नृत्य में प्रथम, रागिनी में द्वितीय, वोकल सोलो म्यूजिक में तथा सामूहिक नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में विद्यार्थियों ने विद्यालय की बायोलॉजी प्राध्यापिका मुक्ता, अध्यापिका सुदेश, ज्योति, ज्योग्राफी प्राध्यापक रविंद्र आर्य एवम सभी अध्यापकों के सहयोग से जिला स्तरीय कल्चरल फेस्ट जिसका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर में किया गया था जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गर्वान्वित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं और अध्यापकों का अभिनंदन तथा स्वागत करते हुए सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के टीम वर्क और परिश्रम के बिना यह उपलब्धि प्राप्त करना सरल नहीं होता।

उन्होंने विद्यालय परिवार के अध्यापकों और कल्चरल फेस्ट में प्रतिभागिता कर रहे सभी छात्र- छात्राओं का विशेष स्वागत किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि सीनियर टीम ने सामूहिक नृत्य में प्रथम, एकल नृत्य दोनों वर्गों में प्रथम,  रागनी और ग्रुप डांस में जूनियर कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब विद्यालय के सभी बच्चों और अध्यापकों को एवं विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए और भी परिश्रम करने के लिए तैयार रहना होगा। विद्यालय प्राचार्य  मनचन्दा, मुक्ता, ज्योति, सुदेश, रविंद्र आर्य सहित सभी अध्यापकों ने टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट की अच्छी प्रकार से तैयारी एवं निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *