अमृत सरोवर का पानी ओवर फ्लो के कारण सडक़ और गांव की गलियों में जमा हो गया
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / आर्दश गांव अटाली में ग्राम पंचायत द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। बारिश के चलते अमृत सरोवर का पानी से ओवरफ्लो हो गया । सरोवर का पानी सडक़ और गांव की गलियों में जमा हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सडक़ों से गुजरने वाले दैनिक यात्रीयों को भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण किया गया। खुदाई के दौरान अमृत सरोवर का क्षेत्रफल कम कर दिया गया। बची हुई जमीन पर लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया। पंचायत ने अवैध निर्माणों को हटाने की बजाय अमृत सरोवर के चारों तरफ तारबंदी कर दी। बारिश के कारण अमृत सरोवर पानी से लबालब भर गई। पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था ना होने तथा अमृत सरोवर का एरिया कम होने की वजह से सरोवर का पानी ओवरफ्लो हो गया।
पानी लोगों के घरों,गलियों तथा सडक़ पर जमा हो गया। लोगों को गंदे पानी से निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने कहना है कि गंदे पानी की वजह से चारों तरफ गंदगी फैल रही है। मच्छर पनप रहे है। गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने अमृत सरोवर से पानी की निकासी,अवैध निर्माणों को हटाने तथा गांव में फॉगिंग करवाने की मांग की है।