Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

खेड़ी कलां गांव में आयोजित विशाल दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गांव खेड़ी कलां में प्रतिवर्ष की भांति रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुश्तियां का आयोजन दंगल कमेटी खेड़ी कलां की तरफ से कराया गया। जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती 31000 रुपए की बी.पी.टी.पी. कंपनी के डायरेक्टर प्रेम सिंह नरवत की तरफ से कराई गई। जोकि एशियाई कुस्तियों में भाग लेने वाले पहलवान जोंटी निवासी जमालपुर (यूपी) व पहलवान मोहित फोगाट के बीच हुई दोनों बराबरी पर छूटे।

दो कुश्ती 21000 रुपए की कराई गई। जो की विजयपाल तेवतिया, देबू भारद्वाज, बलजीत सिंह, बच्चू पेट्रोल पंप व विक्की डागर द्वारा कराई गई जो की पहलवान शीशपाल व भूरा तथा पहलवान पवन व विकास के बीच हुई। जिसमें शीशपाल विजेता रहे। एक कुश्ती बराबर रही, एक कुश्ती 15100 की हरीश उर्फ कालू , कारणदीप डागर  व रिशिपाल जांगड़ा की तरफ से कराई गई। जो की पहलवान अभिषेक व अहमद के बीच हुई जिसमें अभिषेक विजयी रहे।  दो कुश्ती ₹11000 की परमहंस स्कूल के चेयरमैन हुकम सिंह, छ्व.स्.हृ. सिक्योरिटी सर्विस द्वारा कराई गई। जो की पहलवान हिमांशु व गोल्डी तथा पहलवान अरुण व हन्नी के बीच कराई गई। जिसमें गोल्डी पहलवान विजेता रहे तथा दूसरी कुश्ती बराबर रही ।

एक कुश्ती ₹11000 की सुभाष वीर चेयरमैन व बच्चू फौजी द्वारा कराई गई जो की पहलवान अनिल कोसी व पहलवान मंगल के बीच हुई और कुश्ती बराबर रही। चार कुश्ती 5100 की अमरदीप प्रधान क्रङ्ख्र, पंडित विजय, पिंटू, रघुवीर थानेदार द्वारा कराई गई। जिसमें शिवम व हिमांशु पहलवान विजेता रहे तथा दो कुश्ती बराबर रही दंगल कमेटी द्वारा 3100 रुपए, ₹2100, ₹1100 तथा ₹500 की 30 कुश्ती कराई गई। जिसमें कुश्ती शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में चार कोचों सतीश नरवत, ब्रह्मपाल नरवत, शोभाराम भाटी व जयप्रकाश द्वारा संपन्न कराई गई।

सीएचसी खेड़ी कलां के डॉक्टर योगेश चिकित्सीय सहायता के लिए उपलब्ध रहे। दंगल कुश्तियां का सफल संचालन सत्यपाल नरवत व पवन (तुलसी जनरल स्टोर) द्वारा किया गया। दंगल कमेटी के सभी सदस्यों रणवीर सिंह, कमल सिंह, डी.एम. कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर शर्मा, रामवीर, हेमराज गुप्ता, कृष्ण पहलवान, भगत सिंह, लाला (सुरेंद्र), प्रेम, महेंद्र, चंद्रवीर, गिरिराज, जितेंद्र, पंडित अमर, रघुनाथ अत्री, संजय, विक्रांत गॉड, मास्टर वीरेंद्र, विजेंद्र थानेदार, धर्मवीर (धर्म), अमर नरवत, कर्मवीर, करण सिंह चौहान, परमेश्वरी करणसिंह वकील आदि ने कुश्तियां का सफल आयोजन करने में सहयोग किया। दंगल कमेटी खेड़ी कलां की तरफ से सभी पहलवानों का, दर्शकगणों का, सदस्यों का, सहयोग करने वालों का तथा मीडिया के साथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *