श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति द्वारा संघ कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संघ कार्यालय त्रिखा कॉलोनी, बल्लभगढ़ में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया गया।
जिसमें माननीय विभाग संघचालक डॉ.अरविंद सूद की गरिमामई उपस्थिति रही। डॉ.चन्द्रशेखर भारद्वाज, जिला संघचालक ने स्वतंत्रता दिवस के बारे मे बताया। पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व:का बोध, स्वदेशी अपनाओ, स्वदेशी के लिए जागृत करना,सामाजिक समरसता विषय की भी जानकारी दी। देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित नागरिक संकल्पित हुए।
इस कार्यक्रम में अरविंद चौधरी नगर संघचालक, कुशलपाल सह जिला कार्यवाह, अभिनव, सत्य प्रकाश मित्तल कार्यालय प्रमुख सेवा भारती से मोहन, लक्ष्मण जिला प्रचार प्रमुख और पर्यावरण से देव सिंह, दिनेश बस्ती प्रमुख आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।