हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेल्फी विद तिरंगा और शपथ कार्यक्रम का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉo संजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में एनसीसी के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ‘शपथ’ और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ गतिविधियाँ आयोजित की गई l एनसीसी के कैडेट ने प्राचार्य और एoएनoओo की उपस्थिति में शपथ ली l
सभी एनसीसी कैडेट और एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट पूजा सैनी ने व्यक्तिगत रूप से तिरंगे के साथ अपनी फोटो ली और सरकार द्वारा दिशा निर्देश ईमेल www.harghartiranga.com पर अपलोड कर सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की l 1 हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (IN) विक्रम सेगत ने सभी कैडेट और एoएनoओo को बधाई दी l