Faridabad - फरीदाबाद

सेक्टर-11 आर. डबल्यू. एस के प्रधान बने विकास सिंह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सेक्टर-11 आर. डबल्यू. एस की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें विकास सिंह को प्रधान, राकेश गुप्ता को महासचिव तथा अशोक चोंट कोषाध्यक्ष सभी को र्निविरोध चुना गया। चुनाव प्रक्रिया अनुसार दिनांक 2 /8/ 2024 को नामांकन करने की तिथि तय हुई थी और 4/8/2024 को मतदान होना था। लेकिन आज नामांकन की तारीख पर केवल विकास सिंह ने प्रधान पद राकेश गुप्ता ने महासचिव तथा अशोक चोंट ने खजांची के तौर पर नामांकन पत्र भरे। रिटर्निंग अधिकारी ओपी शर्मा ए ई टी ओ ( सेवानिवृत अधिकारी) ने तय समय तक इंतजार किया तथा पाया कि इस पैनल के अलावा किसी और ने किसी पद के लिए नामांकन नहीं किया है.

तत्पश्चात रिटर्निंग अधिकारी ने उपरोक्त पैनल को.सेक्टर 11 आर. डबल्यू. एस के लिए चयनित घोषित किया। नवनियुक्त प्रधान विकास सिंह ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आश्वस्त किया कि मैं अपनी टीम तथा सेक्टर 11 के निवासियों के आशीर्वाद से सेक्टर 11 के विकास कार्यों को और ज्यादा तेजी से करूंगा.

इस प्रक्रिया में सेक्टर 11 के गणमान्य व्यक्ति जिसमें सतवीर सिंह चाहर पूर्व प्रधान, एम एल आहूजा, सुशील गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, संजय शर्मा, तरुण मरवा, पंकज ढल, बी एम  अग्रवाल ,शोभा भट्टाचार्य, ऋतु अरोड़ा, साहिल कपूर, अनिल गोयल, एसपी वर्मा, प्रवीण तंवर, अनिल नागपाल, जितेंद्र सिंह प्रधान ए ब्लॉक इंद्रीवर ग्रोवर,पंकज तनेजा, राहुल नागर ,हरजीत ग्रोवर, जगमोहन तेवतिया, राकेश शर्मा, भारत भूषण शर्मा रविन्द्र चंदीला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *