बम बम भोले के जयघोष के साथ गंगोत्री गोमुख से वापिस भतौला गांव फरीदाबाद के लिए निकली पांचवी शिव डाक कॉवड
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
बम बम भोले के जयघोष के साथ आज गंगोत्री गोमुख से कावॅड लेकर भतौला गांव फरीदाबाद की पांचवी शिव डाक कॉवड वापिस फरीदाबाद के लिए पूरे जोश से निकली। आपको बता देें कि यह डाक कॉवड़ यात्रा 26 जुलाई को भतौला गांव से पूरे विधि विधान से गांव की युवा टीम गांगोत्री गोमुख्य के लिए निकली थी।
पांचवी शिव डाक कॉवड में चल रहे भोले भक्तों ने कहा कि गंगोत्री गोमुख्या से कांवड़ लेकर आने वाले भोले भक्त साहस का परिचय तो देते ही है साथ ही साथ लोगों में भक्ति भावना भी पैदा करते है।
उन्होनें कहा कि भोले भक्त लोगों को कष्टो पर विजय पाना भी सिखाते है। उन्होनें कहा कि बम बम भोले का जयघोष करते हुए यह कावडिय़ों सावन के महीने को भक्ति से सरोबार कर देते है।