Faridabad - फरीदाबाद

सराय ख्वाजा जेआरसी ने चलाया स्वच्छता अभियान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के बारे विस्तृत रूप से बताते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि वर्षा ऋतु में विशेष रूप से विद्यालय की छतों पर पेड़ों के पते आदि के होने से वर्षा के पानी का निकास मार्ग अवरूद्ध हो जाता है.

परिणाम स्वरूप छतों पर पानी जमा हो जाता है जिस से विद्यालय भवन को क्षति हो सकती है तथा पानी जमा होने से जल जनित बीमारियों तथा विभिन्न प्रकार के मच्छरों के उत्पन्न होने की समस्याओं का भी सामना करना पड सकता है इसलिए समय समय पर भवन की छतों पर सफाई रखना और भी आवश्यक हो जाता है। किसी भी अवस्था में वर्षा का जल विद्यालय भवन की छतों पर रुका न रहे यह सुनिश्चित करना होगा। जेआरसी एवं ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों द्वारा छतों पर पतों और निंबोलियों को एकत्रित कर डस्ट बिन में डाला गया और छतों की अच्छी तरह सफाई की गई।

प्राचार्य मनचंदा ने स्टूडेंट्स को बताया कि स्वच्छता ही सेवा है हमें अपने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, स्टाफ रूम एवं अन्य कक्षों को भी नियमित रूप से स्वच्छ रखना होगा। प्राचार्य मनचंदा ने स्वच्छता अभियान में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए राजू, अध्यापक दिनेश, प्राध्यापक सुनील कुमार और सभी जे आर सी सदस्य विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा समय समय पर इस अभियान को दोहराते रहने के लिए कहा ताकि छतों पर किसी भी प्रकार की पतों आदि के जमा होने से वर्षा जल की निकासी में कोई रुकावट न आने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *