रविंदर फगना क्रिकेट अकादमी ने टीम ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब को 314 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
1st अंडर-17 प्रजापति क्रिकेट टूर्नामेंट ऑसम अरावली क्रिकेट अकादमी ग्राउंड फरीदाबाद मैं खेला गया | यह मैच ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया इस मैच मे रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी टीम ने ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब को 314 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया |
रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 458 रन का लक्ष्य दिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उत्तम थापा ने 73 गेंदों , 14 चोको और 12 छक्कों की मदद से 168 रन, दीपक ने 97 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। टीम ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओजेश भड़ाना, हेमंत प्रजापति, बॉबी पांचाल और जतिन कसाहना ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने 24.2 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा | टीम ऐ.के टाइगर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए। गौरव ने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 32 रन, सोनू नौनिहाल ने 11 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्को की मदद से 22 रन बनाए |
रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंगा भूटिया ने 4.2 ओवर में 1 मेडन , 22 रन देकर 5 विकेट, ऋषभ और पूर्ण ने दो – दो विकेट लिए। मैच का मैन ऑफ द मैच उत्तम थापा को घोषित किया