Faridabad - फरीदाबाद

अव्यवहारिक समायोजन के विरोध में गैस्ट टीचर पहुंचे शिक्षामंत्री के आवास

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

पिछले चार दिनों से अव्यवहारिक समायोजन का विरोध गुरुवार को भी गैस्ट टीचर ने जारी रखा। जिसके विरोध में जिलेभर के गैस्ट टीचर जिला प्रधान रघु वत्स के नेतृत्व शिक्षामंत्री के आवास सैक्टर-21 फरीदाबाद सुबह 09 बजे ही पहुंच गए। शिक्षामंत्री के गृहजिले से बाहर होने के कारण मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अश्वनी त्रिखा ने सभी महिला गैस्ट टीचर्स से संवाद किया और उनकी समस्या को जाना।

विदित हो कि 27 जून को जारी निदेशालय के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में सरप्लस गैस्ट/नियमित अध्यापकों का समायोजन अध्यापक रहित और एकल विद्यालयों में करना था। आदेशों में निर्देशित किया गया।

अध्यापक को उसकी वरिष्ठता के अंको के आधार पर कौंसलिंग कर सभी को विद्यालय दिए जाएं। जिसमें महिला अध्यापिकाओं को प्रथम स्थान दिया जाना था परन्तु जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अध्यापकों को बिना पूर्व सूचना के ही समायोजित कर दिया गया। जिसमें विकलांग, विधवा और विशेष रूप से बिमारी से पीडित महिला अध्यापिकाओं को 20 किमी दूर भेज दिया गया। जिस कारण अतिथि अध्यापकों में भारी रोष है।

गैस्ट टीचर लगातार सूचि का विरोध कर रहे हैं। विषय का पूर्ण संज्ञान लेकर अश्वनी त्रिखा ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनी राम से दूरभाष से बात कर कौंशलिंग कर सभी अतिथि अध्यापकों का समायोजन करने के लिए कहा और अगले आदेशों तक रिलिविंग पर रोक लगाने के लिए कहा। शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व यूनियन के चार पदाधिकारी बैठक कर समस्या का समाधान निकालेंगे और सभी को कौशलिंग द्वारा विद्यालय दिए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला प्रधान रघु वत्स, वीरेन्द्र कुमार, जोगीन्दर हुड्डा, ज्ञान प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, अरविन्द, अजय भारद्वाज, सरला रानी, खुशबू तेवतिया, सविता मिगलानी, अनीता, साधना भाटिया, योगिता, संध्या, अमन निर्मेशीता, संतोष, ममता, मीनू, प्रभलीन, प्रीति वर्मा, पूनम, वन्दना, रेखा अरोरा, ऋतू शर्मा, भारती, दयावन्ती, निर्मेश अध्यापक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *