Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स ने आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

1st आर पी सी ए समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 लीग मैच रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स और आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग के बीच खेला गया। इस मैच मे आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स ने आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग को 8 विकेट से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया।

आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 92 रन का लक्ष्य दिया । आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनित सैन ने 46 गेंदों पर 2 चौको और 2 छक्को की मदद से 33 रन पार्थ शर्मा ने 64 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए।

आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 मैडेन 16 रन देकर 5 विकेट हर्ष शर्मा , भव्य तिवारी, ऋषि यादव, शिवम और जश्न ने 1/1 विकेट हासिल किया ।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स ने 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बनाकर जीत हासिल की।आर पी सी ए (RPCA) सनराइजर्स की ओर से गोविंद ने 43 गेंदों पर 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।

आर पी सी ए (RPCA) सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव पांडे और अवनीश चौधरी ने 1/1 विकेट हासिल किया इस मैच का मैन ऑफ द मैच हर्ष शर्मा व फाइटर ऑफ द मैच पुनीत सैन को घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *