हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद ने नशा मुक्त भारत पखवाडा मे नशा के दुष्परिणामों से जिला फरीदाबाद में सेक्टर 46 व पल्ला बॉर्डर पर ऑटो स्टेंड पर जाकर आम नागरिकों को नशे के प्रति अवगत कराया व सभी को नशा ना करने की स्पथ दिलाई
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों से हरियाणा के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार जी व उप निरीक्षक क़ीमती लाल ने दिनांक 12 जून से दिनांक 26 जून तक चलने वाला नशा मुक्त भारत पखवाडा मे नशा के दुष्परिणामों से फरीदाबाद में सेक्टर 46 व पल्ला बॉर्डर पर ऑटो स्टेंड पर जाकर आम नागरिकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया।
आम नागरिको को प्रतिबंधित दवाइयां व नशे का सेवन न करने बारे कहा | उन्होंने आगे कहा कि आज एक और नशे के कारण सबसे अधिक पीड़ित नारी शक्ति है तो दूसरी और वही नारी शक्ति न केवल नशे के व्यापार में सहभागिता करती है अपितु स्वयं भी नशे के सेवन में पीछे नहीं है। यह अति चिंता का विषय है। उन्होंने कहा विधि अनुसार भारत में कोई भी व्यक्ति अफीम, भांग, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, एलएसडी, नशीली गोलियां, नशीले टीके आदि न अपने पास रखेगा। न सेवन करेगा। न खरीदेगा और न बेचेगा। उन्होंने वार्तालाप के माध्यम से एकत्रित लोगों को बताया कि हरियाणा में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन हो चुका है। इस ब्यूरो का एकमात्र उद्देश्य हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करना है।
इसके लिए ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जाता है। प्रत्येक ज़िले के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। उप निरिक्षक क़ीमतीलाल ने विस्तार पूर्वक नशे के प्रवेश और निगमन बारे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसकी संतान किसी भी प्रकार का नशा करे लेकिन नशे के तस्कर युवाओं को नशे का आदि बना रहे हैं।
प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह ऐसे दुष्ट लोगों की गुप्त सूचनाएं 90508-91508 पर देकर पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा गुप्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रहेगा।