उपायुक्त जितेंद्र यादव ने किया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर में बनाए जा रहे 33 कमरों का भूमि पूजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर के प्रांगण में एल & टी, एमएचआई पावर ब्वॉयलर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत बनवाए जा रहे 33 कमरों के लिए भूमि पूजन उपायुक्त जितेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, मुख्य कार्यकारी व पूर्णकालिक निदेशक सौरव इन्द्वार, मुख्य कार्यकारी श्रीनिवास सिरूपा द्वारा किया गया।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि एल&टी-एमएचआई पावर ब्वॉयलर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे भवन के निर्माण से सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
उपायुक्त जितेंद्र यादव व जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कंपनी के अधिकारियों को इस पावन कार्य के लिए धन्यवाद दिया व पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने उपायुक्त जितेंद्र यादव को विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन वायर और नाले की समस्या के बारे में भी अवगत कराया और इसके समाधान के लिए निवेदन भी किया। उपायुक्त ने दोनों समस्याओं के शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अंजू मदान व अन्य स्टाफ सदस्य, समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com