त्रिकोणीय मैच शृंखला में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने प्रताप क्रिकेट अकादमी करनाल को 5 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
फ़रीदाबाद करनाल फ्रैंडशिप कप सीरीज रवीन्द्र फागना भूमि ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और प्रताप क्रिकेट अकादमी करनाल के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने प्रताप क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया , यह मैच 35 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
प्रताप क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन का लक्ष्य दिया। प्रताप क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सागर ने 51 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन, प्रयांश ने 73 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 52 रन, प्रिंस मजोका ने 15 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंशज भाटिया ने 7 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट, वंश शर्मा, हर्ष शर्मा ने 1/1 विकेट हासिल किए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाकर जीत गई। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से पंकज ने 44 गेंदों पर 5 चौको और 1 छक्के की मदद से 52 रन, कानव शर्मा ने 48 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 48 रन, नील ने 39 गेंदों पर 2 चौको की मदद से 33 रन बनाए। प्रताप क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश दहिया, मयूरेश ने 2/2 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच पंकज भारद्वाज व फाइटर ऑफ द मैच व सागर को घोषित किया गया।