DCIM100MEDIADJI_0012.JPG
Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल कॉलेज में नए सत्र में छात्रवृतियों की बहार

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अग्रवाल कॉलेज नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की छात्रवृति उपलब्ध करा रहा है l

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लाला रतन सिंह गुप्ता जी की स्मृति में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जो उन विद्यार्थियों को दी जाएगी जिन्होंने अपनी शिक्षा अग्रवाल संस्था के स्कूलों से प्राप्त की है उन्हे दाखिले में कुल फीस का 25% भाग माफ किया जायेगा, इसके अलावा यह छात्रवृत्ति उन पी०जी० में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी दी जाएगी जिन्होंने अपनी यूजी० की परीक्षा अग्रवाल महाविद्यालय से पास की है l

दूसरी छात्रवृत्ति लाडली बेटी छात्रवृत्ति है यह उन छात्राओं को दी जाएगी जिनके 12वीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंक हैं उनको कुल दाखिला फीस में केवल 5000 रुपए जमा करने होंगे l यह बीए, बीकॉम व बीएससी (Aided) कोर्सों के लिए दी जाएगी इसी छात्रवृति के अंतर्गत जो छात्राएं सेल्फ फाइनेंस कोर्स में दाखिला लेना चाहती हैं उनकी कुल फीस का 25% भाग माफ किया जाएगा l
मेधावी छात्र छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को दी जाएगी ( excl. Sc Category ) जिन्होंने 12 वीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों की कुल दाखिला फीस का 25% भाग माफ किया जाएगा l इसके अलावा खिलाड़ी छात्रों को भी 100०/० तक छात्रवृत्ति महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी l महाविद्यालय की एडमिशन नोडल ऑफिसर डॉ० प्रियंका सहरावत ने बताया की कॉलेज में 3 जून से 25 जून तक एडमिशन हेल्प डेस्क लगाई गई है जिससे विद्यार्थी कॉलेज में आकर निशुल्क एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं व कैरियर संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं l

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार गुप्ता जी ने बताया कि इस नए सत्र में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की भी शुरुआत कर रहे हैं जो बीए, बीकॉम व बीएससी (एडेड) के विद्यार्थियों को निशुल्क कराया जाएगा l इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय शत प्रतिशत छात्र लोन उपलब्ध कराएगा l गत
18 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय द्वारा “मेगा जॉब फेयर” लगाया गया जिसमें 587 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए l इन सभी सुविधाओं व छात्रवृत्तियों को प्रदान करने के पीछे अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी का लक्ष्य उन सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते व समाज निर्माण में अपना योगदान नहीं दे पाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *