एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट के लिए शताब्दी महाविद्यालय में सेमिनार
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यम विकास व कौशल निर्माण को बढ़ावा देना रहा। यमुनानगर के डी.ए.वी. महाविद्यालय के कॉस्मेटोलॉजिस्ट की पूर्व विभागाध्यक्ष शशि इस सेमिनार की प्रमुख वक्ता रहीं | शशि खुद एक एंटरप्रेन्योर रह चुकी हैं व कॉस्मेटिक मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित ‘नेचर बाउंड नेचुरल’ के नाम से अपना व्यवसाय भी चला रही हैं। शशि ने विद्यार्थियों को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को घर पर बनाना, योग, पंचकर्म, डाइटिशियन कोर्सेज द्वारा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करके जीविका अर्जित करने के बारे में बताया। दूसरे वक्ता पुनीत ने डाइट और न्यूट्रिशन के बारे में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को जानकारी देने के साथ स्वस्थ रहने के टिप्स दिए | उन्होंने भी डाइटिशियन बनकर स्वयं का बिजनेस शुरू करके कैरियर बनाने के बारे में जानकारी दी। मेकअप एक्सपर्ट तिशा ने मेकअप को किस तरह कर सकते हैं और इससे जुडी बहुत अच्छे करियर की संभावनाओं के बारे में बताया ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि नौकरी की तलाश मत करो बल्कि नौकरी देने में सक्षम बनो। स्टार्टअप सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयार करना है। डॉ. भाटिया ने कहा कि वह हर संभव कोशिश करेगी कि किस तरह अपने विद्यार्थियों को स्वयं सक्षम बनाएं। इस कार्यक्रम की संयोजक रेखा शर्मा व उनकी टीम सदस्य रहे | इस सेमिनार में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे