राजेश रावत को सेंट्रल एसो. ऑफ प्राईवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री हरियाणा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
चौकस सिक्योरिटी ग्रुप के निदेशक राजेश रावत को सेंट्रल एसो. ऑफ प्राईवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (सीएपीएसआई) हरियाणा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनकी यह नियुक्ति सीएपीएसआई के चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह द्वारा की गई है। इसके अलावा एसो. के अन्य पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें कर्नल के.के. सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, मेजर आर.के. राव को उपप्रधान, कर्नल बी.एल. जांगिड़ को महासचिव, मुकेश यादव को सचिव, सुरेंद्र खंडेलवाल को सचिव मेम्बरशिप डेवलपमेंट तथा संयुक्त सचिव विकास कुमार को बनाया गया है। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रावत सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद की शपथ भी दिलवाई गई। सीएपीएसआई के चेयरमैन कैप्टन कुंवर विक्रम सिंह ने हरियाणा की नवनियुक्त टीम को बधाई दी है। वहीं राजेश रावत ने अपनी नियुक्ति पर चेयरमैन कुंवर विक्रम सिंह सहित एसो. के तमाम पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे और एसो. को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com