Faridabad - फरीदाबाद

विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन लगाएगा 30000 पौधे

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

असंतुलित पर्यावरण, बढ़ते प्रदूषण, भीषण गर्मी, बीमारियों की चपेट में आते लोग जैसे गंभीर समस्याओं का समाधान सिर्फ पेड़ लगाना है और इसी बात की चिंता करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण व सूखे (Land Restoration, Desertification and Drought Resilience) पर रखा गया है. उक्त बाते ट्री मैन एस एस बांगा ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा |

बांगा जी ने कहा की विगत कई वर्षो से विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन कई पार्क विकसित करने की साथ साथ लगभग पचास हजार फलदार व छायादार पौधे लगाए जो आज वृक्ष बनकर आम जनमानस को फल और छाया देने का काम कर रहे है . पर्यावरण जानकार बता रहे है वर्षो बाद दुनिया प्रकृति का हीट वेव यानि नौतपा का कहर देख रही है|

भीषण गर्मी के कारण भारत में लोग ब्रेन स्ट्रोक से मर रहे है | ये सब आज कटते हुए पेड़ और प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ की वजह से हुई है | ट्रीमैन बांगा ने कहा की हम संकल्प करते है फरीदाबाद में अपने संस्था के कर्मचारियों एवं अन्य संस्थाओं और संगठनों की साथ मिल कर शहर को हरियाली युक्त पर्यावरण देने का प्रयास करेंगे | फरीदाबाद शहर प्रदूषण के मामले में काफी आगे है, हम सभी पेड़ लगाकर प्रदूषण को कम करने का प्रयास भी करेंगे | ट्रीमैन बांगा ने बताया की वो पौधे को लगाकर उसकी अपने बच्चो जैसी देखभाल करते है जिससे वो पौधे बड़े होकर वट वृक्ष बनते है |

विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने वर्ष 2022 में सेल्फी विथ प्लांटेशन की शुरुआत की | ये अभियान ट्री मैन एस एस बांगा ने काफी सोच समझकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए शुरू किया | विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने अपने इस अभियान में कई संस्थाओ के माध्यम से दस हजार फलदार और छायादार पौधे लगाए है, जो आज पेड़ बनकर हम सबको दूषित पर्यावरण से बचाने में सहायक हो रहे है| पर्यावरण के प्रति एस एस बांगा का प्रेम देखते हुए शहरवासियों ने उन्हें ट्रीमैन की उपाधि से नवाजा |

विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने पिछले वर्ष 2023 में सेल्फी विथ प्लांटेशन ड्राइव में अन्य संस्थाओ के साथ मिलकर बीस हजार पौधे लगाए | इस अभियान को भी ट्रीमैन एस एस बांगा ने खुद नीम, पीपल और बड़ की त्रिवेणी लगाकर शुरुआत की | बांगा जी अपने उधोग के सभी कर्मचारी और सहयोगियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते है | पेड़ पौधे लगाना फिर उनकी देखभाल करना ये प्रेम दर्शाता है एस एस बांगा वाकई ट्रीमैन बनकर शहर में पर्यावरण दूषित होने से बचा रहे है |

ट्रीमैन एस एस बांगा ने लाइफ फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष 2024 में सेल्फी विथ प्लांटेशन ३.० ड्राइव को और बड़ा करते हुए हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान को लेकर तीस हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिसकी शुरुआत विक्टोरा पार्क की पास बड़े जोहड़ की किनारे RWA झाड़सेंतली, सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन, आर बी एम, आर एम पी, चेरी वायर, निरंकारी ग्रुप, शाइन मेटल, यूनि कोटर, बोनी, एचआरएम हैमर के साथ मिल कर अलग अलग जगहों पर 250 पौधे लगा कर की. साथ ही आज प्रकृति आह्वान कर रही है पृथ्वी पर बढ़ती भीषण गर्मी बढ़ते तापमान को देखते हुए पौधे लगाए क्योंकि पौधे पेड़ बनकर तापमान को कम करेंगे और पर्यावरण दूषित नहीं होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *