Faridabad - फरीदाबाद

आवश्यक सरकारी सेवाओं से जुड़े 6 कर्मचारियों ने किया मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि आवश्यक सरकारी सेवाओं से जुड़े 6 कर्मचारियों ने आज मंगलवार को मतदान किया।

भिवानी महेन्द्रगढ़ और करनाल लोकसभा क्षेत्र से आने वाले बैलेट पेपर वाले  कर्मचारी मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के  लिए लघु सचिवालय परिसर में विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारियों के लिए मतदान प्रक्रिया सभी मतदाताओं के मतदान के कल भी जारी रहेगी।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार  आवश्यक सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए लघु सचिवालय परिसर के प्रथम तल पर कमरा नंबर 10 में  विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारियों के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी। लघु सचिवालय परिसर में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग की प्रक्रिया रविवार को आरंभ की गई थी। इस बूथ पर फार्म 12 डी जमा करवाने वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डलवाए जा रहे है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में काम करने वाले ऐसे  कर्मचारी जो मतदान के दौरान 25 मई को अपनी ड्यूटी पर रहेंगे और वोट डालने के लिए बूथ पर नहीं जा सकते, उनको मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फार्म 12 डी भरवाया गया था। फरीदाबाद जिला के 27 कर्मचारियों ने यह फार्म जमा करवा कर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सहमति प्रदान की थी।

उन्होंने आगे बताया कि यहां मतदान केंद्र  पर लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रह सकते हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र के लिए जिन 27 कर्मचारियों ने फार्म 12 डी जमा करवाया था, इनमें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से 6, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से 6, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से 5, हिसार लोकसभा क्षेत्र से 4, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 2 और सोनीपत, अम्बाला, करनाल व सिरसा लोकसभा क्षेत्र से एक एक मतदाता फार्म 12 डी जमा करने वाले कर्मचारी या अधिकारी यहां आकर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। मतदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को पोस्टल बैलेट पेपर बूथ पर भेज दिए गए थे। जो कि कर्मचारी के नाम से ही जारी किए गए हैं। जो बैलेट पेपर जिस कर्मचारी का है, उसी से वह मतदान कर सकता है। बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित चार पोलिंग पार्टी सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है और एक बैलेट बॉक्स भी रखवाया गया है। वोटिंग की गोपनीयता के लिए  एक कमरे में अलग कक्ष बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *