Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

सराय ख्वाजा जेआरसी ने रैली से मतदान के लिए प्रेरित किया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम यादव के आदेशानुसार तथा सी ई ओ जिला परिषद श्री सतबीर मान के मार्गदर्शन में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा ए ई आर ओ स्वीप तिगांव विधान सभा एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने हरी झंडी दिखला कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भेजा।

जेआरसी छात्राओं की वोटर अवेयरनेस रैली मैन मार्केट सराय ख्वाजा, जी टी रोड, टोल प्लाजा, सराय ख्वाजा की निकटवर्ती कॉलोनियों से निकलती हुई गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद आ कर संपन्न हुई। इस वोटर अवेयरनेस रैली में विद्यालय की एक सौ बीस से भी अधिक जूनियर रेडक्रॉस एवम सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्राध्यापकों सोनिया जैन, जितेंद्र गोगिया, पवन कुमार, राहुल रोहिल्ला, दिनेश पी टी आई तथा अन्य सदस्य भी वोटर अवेयरनेस रैली में उपस्थित रहे।

वोटर अवेयरनेस रैली में विद्यार्थी प्रजातंत्र का महापर्व, लोकतंत्र का गर्व, पहले मतदान फिर जलपान, आप का वोट, आप का अधिकार, आप का मत निश्चित करेगा देश का भविष्य, हमारा वोट हमारा अधिकार जैसे स्लोगन लिखी पट्टिकाए लेकर गाते हुए सभी की वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे। प्राचार्य मनचंदा ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने घर तथा आस पास के क्षेत्रों एवम समुदाय में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के बारे में नाम, एड्रेस, फोन नंबर आदि की लिस्ट बनाएं ताकि ऐसे मतदाताओं को उन के घर से ही मतदान करवाने की सुविधा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *