माही क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 109 से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
क्रिकगियर कप 7th ऑल इंडिया रविंदर फागना U-13 डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच माही क्रिकेट अकादमी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के बीच खेला गया। इस मैच मे माही क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना को 109 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और माही क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया।
माही क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन का लक्ष्य दिया । माही क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रणय उप्पल ने 68 गेंदों पर 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 79 रन हर्षिल ने 38 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 41 रन अमृत यादव ने 52 गेंदों पर 4 चौको की 41 रन बनाए। रवींदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना की ओर से गेंदबाजी करते हुए पुलकित 8 ओवर में 58 रन देकर 6 विकेट काव्य शर्मा और वरूण सारंग ने 1/1 विकेट हासिल किया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन बनाकर हार गई। रवींदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना की ओर से काव्य शर्मा ने 42 गेंदों पर 5 चौको और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
माही क्रिकेट अकादमी की ओर से अमृत यादव ने 8 ओवर में 4 मैडेन 10 रन देकर 4 विकेट आनंद कुमार और युवान ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अमृत यादव और फाइटर ऑफ द मैच पुलकित को घोषित किया गया।