Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों द्वारा इंडिया टीवी का शैक्षणिक दौरा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.विजयवंती के मार्गदर्शन में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों के लिए इंडिया टीवी के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा से पत्रकारिता के कौशल एवं पत्रकारिता जगत की व्यवहारिकता सिखाना रहा ।

आप की अदालत के मुख्य अतिथि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी रहे। रजत शर्मा द्वारा उनसे सवाल जवाब किए गए साथ ही उन्होंने जनता के सवालों का भी जवाब दिया। विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने भी अपने सवाल रेवंत रेड्डी के समक्ष रखा।

इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग के लगभग 45 छात्रों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *