थाना प्रभारी अनूप सिंह के द्वारा फरीदाबाद के गांव जाजरू में जाकर लोगों को लोकसभा चुनाव को लेकर किया जागरूक
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश अनुसार फरीदाबाद के तीनों जोन में स्थित सभी थाना व चौकी प्रभारी की टीम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को लोकसभा चुनाव में मतअधिकार का शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने के लिए आदेश दिए गए।
वी ओ: दिखाई दे रही है तस्वीर फरीदाबाद के गांव जाजरू की हे जहां सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप सिंह के द्वारा लोगों को लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए गांव के समस्त लोगों को जागरूक किया गया और कहां की यह मेरा पहला मकसद था कि हरियाणा में 25 में को लोकसभा के चुनाव की वोटिंग होने जा रही है उसमें मतदान करने के लिए सभी भाई ज्यादा ज्यादा हिस्सा ले किसी के दबाव, लालच में ना आए और किसी बात को लेकर झगड़ा ना करें पार्टी बाजी ना करें शांतिपूर्ण मतदान करें। वही गांव के लोगों से अपील की है कि महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर लोगों से कहा है कि अपने-अपने स्कूलों में जाकर पता करें कि तुम्हारा कंडक्टर ड्राइवर ओके लाइसेंस पूरे डॉक्यूमेंट बस के ठीक है कि नहीं और कोई बस कंडक्टर नशा करता है तो उसको हटाए, अगर कोई स्कूल की बस आपके रूट पर आती है तो ड्राइवर को चेक करें। वही गांव के लोगों से बातचीत की तो ऐसा लगा कि गांव में काफी शांत स्वभाव के लोग ऐसी मुझे कोई आशंका नहीं लग रही कि चुनाव में कोई गड़बड़ी हो।