एन आईटी तीन सी और एफ डिवाइडिंग रोड़ पर पिछले 15 सालों से हो रहे मां भगवती का रात्रि जागरण का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
स्थानीय गैर सरकारी संस्था युवा संगठन मंच द्वारा किया जाता रहा है, और लगातार ग्यारह साल तक इस जागरण का आयोजन होता रहा है जिसमें स्थानीय निवासी अपनी भूमिका निभाते आ रहे है उसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब माता के जागरण की बजाए मां भगवती की चौकी का आयोजन किया जाए।
इसलिए उन्होंने मां भगवती की चौकी के आयोजन के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिसका सिलसिला लगातार जारी है।
इस आयोजन में विनोद सभरवाल जो परिवार सहित तीन एफ ब्लॉक में रहते हैं और तीन सी ब्लॉक में अपनी सभरवाल इलैक्ट्रिकल की दुकान चलाते है व समाज के हर मामले में अपनी भूमिका बखूबी से निभाते है। सभरवाल परिवार ही इस बार मां भगवती की पूजा में परिवार सहित शामिल होने वाले है, बातचीत में विनोद सभरवाल ने बताया कि यह उनका सोभाग्य है कि वह माता की चौकी का अहम हिस्सा बनने जा रहे है और उनके परिवार के साथ पूजा अर्चना करने का अवसर मिला है।
आपको बता दे कि इस आयोजन में एनसीआर की मशहूर भजन मंडली सुनील म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा जिसमें सुन्दर ओर सुरीले भजन भक्तों को सुनने को मिलेंगे, वंही सभरवाल परिवार ने शहर की जनता से अपील की है कि वह ज्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस मौके पर चंद्र बवेजा, सुनील कथूरिया, राजकुमार बाली, सुंदर मदान, हरीश मुनियाल, दिनेश मदान, इंन्द्रसेन वर्मा, विनोद सभरवाल सहित युवा संगठन मंच के सदस्य मौजूद रहे।