रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने माही क्रिकेट अकादमी को 53 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
ऑल इंडिया एनर्जी-XI U-19 क्रिक्रेट टूर्नामेंट मैच आर एस क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और माही क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने माही क्रिकेट अकादमी को 53 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्ष्य दिया ।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रांशु सोरोत ने 39 गेंदों पर 4 चौको की मदद से 50 रन सनी वशु ने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 42 रन, यश आधाना ने 49 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए।
माही क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित कुमार, प्रतिक्ष जांगड़ा और चिरू राव ने 2/2 विकेट आरव गुप्ता ने 7 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए माही क्रिकेट अकादमी ने 35.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन बनाकर हार गई। माही क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रिंस लोहिया ने 52 गेंदों पर 8 चौको और 3 छक्को की मदद से 67 रन चिरू राव ने 49 गेंदों पर 6 चौको की मदद से 36 रन यादव ने 55 गेंदों पर 3 चौको और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ कुमार ने 8 ओवर में 1 मैडेन 27 रन देकर 4 विकेट आशीष 8 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हिमांशु रावत, परणव और पारस ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच ऋषभ कुमार व फाइटर ऑफ द मैच व चिरू राव को घोषित किया गया।