डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीएवी सेंटेनरी कॉलेज ने कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन में 21 मार्च को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।
डीएसआई की ओर से क्रेक इंजिनियस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कॉलेज कैंपस ड्राइव की व्यवस्था की, दो चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने बावन छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया है।
कार्यक्रम का आयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी विजय पाल सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।