अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को मिली एमडीयू की बेस्ट यूथ रेड क्रॉस ट्रॉफी
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के राधा कृष्णन सभागार में वर्ष 2021-22 में युवा रैड क्रॉस के उत्कृष्ठ कार्यों के लिए विश्वविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुना गया और ट्रॉफी से नवाजा गया l
वर्ष 2021-2022 में कॉलेज ने रक्त दान शिविरों में सबसे ज्यादा यूनिट रक्त दान किया, सभी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय दिवस मनाए, रैलियां की व विश्वविद्यालय द्वारा दी गए सभी कार्यों को मेहनत और सिद्धत से पूरा किया इसके चलते कॉलेज को ये मुकाम हासिल हुआ l इसका श्रेय कॉलेज के चेयरमेन श्री देवेंद्र गुप्ता, महासचिव एडवोकेट श्री दिनेश गुप्ता जी व कॉलेज के प्राचार्य जी के कुशल मार्गदर्शन को जाता है l
कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० संजीव गुप्ता , कॉलेज की युवा रैड क्रॉस के कोऑर्डिनेटर डॉ० जयपाल सिंह, काउंसलर श्रीमती पूजा, श्री सुभाष , श्री लवकेश व स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर ट्रॉफी प्राप्त की l
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्राचार्य जी ने सभी को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया l