शताब्दी महाविद्यालय में तीन दिवसीय बुक फेयर का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर विजयवंती के नेतृत्व में तीन दिवसीय बुक फेयर का आयोजन किया गया l यह आयोजन महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों, गैर शिक्षक गणों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित रहा।
उद्घाटन सत्र में प्राचार्या ने अपने संबोधन में स्व अध्याय के लिए जिंदगी में पुस्तकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब-जब हम अपने पथ से विचलित हो जाते हैं तब ये पुस्तकें ही हमारा मार्गदर्शन करने में अहम योगदान देती हैं । इसी उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय में नि:शुल्क बुक फेयर का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ.अंजु गुप्ता ,लाइब्रेरियन रितु, एवं पुस्तकालय के अन्य सदस्य मौजूद रहे l