नायब सिंह सैनी को हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की खुशी में आज अटाली गांव स्थित सैनी धर्मशाला में मिठाई बांटकर और पटाखे जलाकर सैनी समाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
इस अवसर पर सैनी समाज अटाली के प्रधान जीतमल सैनी,गिरिराज सैनी,धर्मवीर सैनी, लहरी सैनी, पृथी सैनी, हेमचंद सैनी, रामबीर सैनी, भूरा सैनी, रामधन सैनी, सुभाष सैनी, रामकुमार सैनी,देवी सैनी,विजय सैनी मेंबर,महेश सैनी,खुन्ना सैनी,राजेंद्र सैनी,गिर्राज सैनी,सतबीर सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
प्रधान जीतमल सैनी ने कहा कि भाजपा पार्टी ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर सैनी समाज को मान सम्मान दिया है। गिरिराज सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सरल स्वभाव के धनी है। जो सभी को साथ लेकर चलते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।