डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में पीजी छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डी.ए.वी. सेंटेनरी कॉलेज में कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों (एम.कॉम और एम.ए.) के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। शाही एक्सपोर्ट्स (फरीदाबाद की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक) ने कॉलेज परिसर का दौरा किया और इस अभियान का संचालन किया।
चयन प्रक्रिया के 2 दौर के बाद उन्होंने अंततः एम.कॉम की दो छात्राओं, प्रियंका और सोनिया का चयन किया। डॉक्टर सोनम अरोड़ा ने इस अभियान के दौरान सहायता प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री विजय पाल सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रचार्या ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।