ब्रिगेडियर चन्दन सिंह की 108वीं जयन्ती पर किया गया हवन का आयोजन
बल्लभगढ़,जनतंत्र टुडे
ब्रिगेडियर चन्दन सिंह की जन्मस्थली पन्हैड़ा खुर्द में उनके 108 वे जन्मदिवस पर गांव के गणमान्य लोग एकत्रित हुए और बहुत ही धूमधाम से ब्रिगेडियर को याद किया। इस अवसर पर सुबह हवन का आयोजन किया गया। उसके तदोपरांत ‘ब्रिगेडियर चन्दन सिंह अकादमी’ के द्वारा बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों को पारितोषिक कर आर.पी. शर्मा द्वारा बताया गया ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करवा चुके स्वर्गीय ब्रिगेडियर चंदन सिंह के द्वारा महायुद्ध सहित चार युद्ध उनके नेतृत्व में लड़े गए। वे अलग-अलग चार बटालियनों के सी.ओ भी रहे। उनके द्वारा पन्हैड़ा खुर्द में सरकारी स्कूल, वेटरनरी हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थालय, सत्संग भवन एवं आईटीआई के भवन का भी निर्माण कराया गया। उनकी अतिविशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के द्वारा सेवा मैडल सम्मान किया गया। चन्दन सिंह द्वारा समाज में फैल रही कुरीतियों के विरोध में बहुत कार्य किए गए। आज इस विशेष अवसर पर उनकी बेटी शीला शर्मा, मोनू भारद्वाज, आई.आई.टी. प्रोफेसर डॉ. उपासना, कर्नल ऋषि पाल, वरिष्ठ आईपीएस एसएसपी एसटीएफ, थाना क्षेत्र प्रभारी कुलदीप सिंह, पन्हैड़ा खुर्द विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा, बार प्रेसिडेंट के.पी. सिंह तेवतिया, नीरज शर्मा, सुभाष नेताजी, राजेंद्र, गोपाल शास्त्री, रघु वत्स, जगदीश चेयरमैन, ग्यासी, धर्मवीर, शांति, मुखराम शीशराम, मानी सरपंच व जय भगवान उपस्थित रहे
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com