Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

मैं से हम की भावना ही भारत बोध का आधार- डॉ. पवन सिंह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवम् मीडिया तकनीकी विभाग के सोशल वर्क के विद्यार्थियों हेतु आयोजित सात दिवसीय ग्रामीण शिक्षा शिविर का आज समापन हुआ। एक मार्च से आरंभ हुआ यह शिविर विभाग द्वारा ग्राम झाड़सैतली में आयोजित किया गया था। इन सात दिनों में विद्यार्थियों ने सोशल वर्क की तकनीकों का उपयोग करते हुए ग्राम कल्याण की अनेक बारीकियां सीखी।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू कालेज की प्राचार्या डॉ रुचिका जी तथा शहर के जाने माने अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ पंकज तुली जी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविधालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह जी ने भारत में ग्रामों के महत्व तथा समाज के सशक्तिकरण में सोशल वर्क के योगदान को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की। डॉ रुचिका जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के महत्व तथा ग्रामीण विकास में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की। डॉ पंकज तूली जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए इसी प्रकार राष्ट्र निर्माण में योगदान करते रहने की बात कही।

डॉ ताबिश के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए सभा में उपस्थित सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर करतल ध्वनि से महिलाओं का सम्मान किया। सत्र में सोशल वर्क के विद्यार्थियों के साथ ही झाड़सैतली ग्राम के निवासियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर डॉ धरम सिंह, राजेंद्र जी, बलजीत डागर जी, टेकचंद जी के साथ ही सरकारी विद्यालय, झाड़सैतली के अध्यापक व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।जे सी बोस विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर जी ने विभाग की सराहना करते हुए शिविर की सफलता हेतु बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *