म्युनिंस्पिल कॉरपोरेशन ईम्पलाईज फेडरेशन द्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्षन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
1जी-पार्क मे उद्यान विभाग के हैड माली धर्मपाल, माली बिजेन्द्र सिंह व माली जगदीष के साथ अभद्र व्यावहार, गाली-गलौच व मार-पीट की गई, फेडरेशन द्वारा दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने व गिरफतारी की मांग को लेकर आज भी विरोध प्रदर्षन जारी रहा। आज के विरोध प्रदर्षन का मंच संचालन उद्यान विभाग के महासचिव सुरजीत नागर ने किया व अध्यक्षता फेडरेशन प्रदान रमेष जागलान ने की।
आज के प्रदर्षन को संबोधित करते हुए फेडरेषन के प्रधान रमेष जागलान, वरिष्ठ उप प्रधान शाहाबीर खान व महासचिव दषरथ कुमार ने जारी ब्यान मे बताया कि दोषियों के खिलाफ नगर निगम प्रषासन द्वारा एफ0आई0आर दर्ज करने के लिए एन.आई.टी. उप-पुलिस आयुक्त को मुकदमा दर्ज करने की यिफारिस कर दी गई है। दोषियांे के खिलाफ शीध्र मुकदमा दर्ज होगा और गिरफतारी भी की जायेगी। फेडरेषन प्रधान रमेश जागलान ने बताया है कि सोमवार तक दोषियों को गिरफतार नही किया जाता है तो कर्मचारी आन्दोलन करने के लिए मजवूर होंगें।
आज के प्रदर्षन कार्यालय कर्मचारी यूनियन वरिष्ठ उप-प्रधान राजपाल तेवतिया, सचिव अमित शर्मा, मकैनिकल यूनियन के प्रधान रमेष पहलवान, वरिष्ठ उप-प्रधान महेन्द्र पाल, सचिव प्रमोद रोहिल्ला, सीता राम शर्मा, टेकचन्द शर्मा, उद्यान विभाग के उप-प्रधान हरेराम सौरोत, करण सिंह, विनोद खेडी, धीरसिंह, राम विहारी, मजदूर संध के सचिव नरेन्द्र कुमार, महिला नेत्री श्यामवती, सावित्री ने भी सम्बोधित किया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com