वीर सपूत की कुर्बानी को किया याद
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में आज दिनांक 10 मार्च 2012 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 53वें स्थापना दिवस पर भूतपूर्व छात्र श्री जयभगवान शर्मा के ‘शहीद स्मारक’ पर पुष्प भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । स्वर्गीय श्री जय भगवान शर्मा जी गाँव हीरापुर जिला फरीदाबाद निवासी ने अपनी शिक्षा अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में पूरी की थी। शिक्षा पूरी होने के उपरान्त वे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में वर्ष 1988 में भर्ती हुए थे। दिनांक 2.12.1995 को उग्रवादियों द्वारा में घात लगाकर किए गए हमले का मुकाबला करते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनका बलिदान अग्रवाल परिवार के लिए अविस्मरणीय है। उनके सम्मान में महाविद्यालय परिसर में शहीद स्मारक स्थापित है। आज उनके कार्यक्षेत्र केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद परिवार, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकान्त गुप्ता के साथ श्री संदीप सागर, केंद्रीय सुरक्षा बल, सहायक कमाडेंट एन. टी. पी. सी., फरीदाबाद तथा साथ ही CISF के श्री जे.एस यादवव टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय से श्रीमती कमलटंडन, डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. रामचन्द्र आदि ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com