आंतरिक मूल्याकंन अंक बोर्ड को भेजने के लिए लिंक 10 मार्च से लाईव एवं अंतिम तिथि 21 मार्च
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी तथा गुरूकुल/विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन भरने के लिए लिंक 10 मार्च, 2022 से होगा लाईव। इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी तथा गुरूकुल/विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 हेतु INA Marks/GLS(General Awareness and Life Skills Grade)/Co-Curricular Activity Grading बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 10 मार्च से 21 मार्च,2022 तक ऑनलाइन भर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन नहीं भरते हैं, तो उनसे 500/- रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000/- रूपये जुर्माना लेते हुए अंक/ग्रेड ऑफलाइन लिये जायेंगे।उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी(शैक्षिक)तथा गुरूकुल/विद्यापीठ की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 21 मार्च से 28 मार्च, 2022 तक सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित करवाई जानी है। केवल सीनियर सैकण्डरी के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी तथा गुरूकुल/विद्यापीठ के शेष विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों/प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे है। सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी बारे सूचना एसएमएस व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल लॉगिन पर भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर विजिट करें।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com