सात दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन करेगा जे. सी. बोस विश्वविद्यालय
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सोशल वर्क के विद्यार्थियों के लिए झाड़सैंतली गांव में सात दिवसीय ग्रामीण शैक्षिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शिविर के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके तोमर, विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, बल्लभगढ़ के एसडीएम श्री त्रिलोक चंद मुख्य अतिथि और गंगाशंकर विशिष्ट अतिथि रहेंगे ।
शिविर की जानकारी देते हुए , विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य शिविर आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि छात्रों को सामुदायिक विकास कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में शिक्षित किया जा सके। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना और उन्हें ग्रामीण व्यवस्था, सुविधाओं और ग्रामीण जीवन से परिचित कराना है।
इस शिविर के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सोशल वर्क कोर्स के विद्यार्थियों के लिये इस प्रकार का प्रशिक्षण भविष्य में उन्हें व्यावहारिक रूप से आगे बढ़ने के लिये सहयोगी होगा।