????????????????????????????????????
Faridabad - फरीदाबाद

साई धाम में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल व उनके साथ आए दीपक अग्रवाल, अरूण वालिया का भव्य स्वागत अंगवस्त्र पहना कर किया गया। उन्होंने साई धाम द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ भोजन, वर्दी, किताबंे-कापियाँ, स्वास्थ सेवाएं व पर्यटन इत्यादि की सुविधाएं देने की प्रषंसा करते हुए कहा कि आज हमारे देश को डा. मोतीलाल गुप्ता जैसे व्यक्तियों की आवश्यकता है जो समाज कल्याण का कार्य करते हुए प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार कर सकें। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। कार्यक्रम में षिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्होंने सभी का मनमोह लिया।

साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डा.मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि मोदी है तो मुकिन है दुबई-अबू धाबी में हिंदू मंदिर बनवाने, आयोध्या में श्रीराम मन्दिर और आयोध्या को पर्यटन स्थल बनाने के लिए व भारतीय नौसेना के 8 जवानों जिन्हें कतर सरकार ने मृत्युदंड दिया था उनकों कतर से स्वदे स्वदेश लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रशंसा की। जैसा कि गौरतलब है कि साई धाम प्रतिवर्श 100 वंचित कन्याओं का सामूहिक विवाह कराता है। उसी श्रृंखला में आज 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें सभी जोड़ों को जीवन यापन की सभी आवष्यक वस्तुएं दान स्वरूप दी गई। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद षिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया।

इस कार्यक्रम मैं साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री केदार नाथ अग्रवाल, अरूण वालिया, मनोहर पुनयानी, ओ.पी खट्टर, प्रेम पसरीजा, दीपक अग्रवाल,एम एल मुतरेजा, ओ पी गर्ग, नीरा गोयल, शशि भाटी, महेंन्द्र कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रोमिला मदान, प्रवेष नैयर, शशि  बंसल, डा.सुमन भाटी, राजेन्द्र सिंह आदि आए हुए समाज सेवियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया व सुखद गृहस्थ जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *