Faridabad - फरीदाबाद

बड़ी चौपाल की सांस्कृतिक संध्या रही शिलोंग कोयर बैंड के कलाकारों के नाम

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में आज शनिवार को बड़ी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मशहूर बैंड शिलोंग कोयर के कलाकारों के नाम रही। इस सांस्कृतिक संध्या का हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, डीसी विक्रम सिंह, एडीसी आनन्द शर्मा व टूरिज्म के एमडी नीरज कुमार, एसडीएम बड़खल अमित मान सहित कई उच्च अधिकारियो ने रंगारंग कार्यक्रम का लुप्त उठाया।

बता दें कि गत 02 फरवरी से आगामी 18 फरवरी 2024 तक आयोजित किए जा रहे 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में देश के विभिन्न राज्य और करीब 40 देश भागीदार बन रहे हैं। थीम स्टेट गुजरात तथा पार्टनर देश तंजानिया है। वहीं अष्ट लक्ष्मी प्रान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पार्टनर की छटा बिखेर रहे हैं। इन्हीं राज्यों में शामिल देश के सुन्दर प्रदेश शिलोंग के मशहूर बैंड शिलोंग कोयर ने मुख्य चौपाल पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

बैंड द्वारा बॉलीवुड गाने जैसे “मेरी मिट्टी में मिल जावा, गुल बनके खिल जावा, इतनी सी है दिल की आरज़ू”, “बार बार देखो, सूरजकुंड देखने की चीज है हमारा दिलरुबा”, “जाने कहा मेरा फिसल गया जी, अभी अभी यही था किधर गया जी” पर अपनी प्रस्तुति देकर भीड़ से खचा-खच भरी चौपाल में दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *