डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में वेशभूषा एवम् पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने के उपलक्ष में प्रदेश के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में भारत अंतरिक्ष सप्ताह द्वारा 9 से 10 फरवरी तक श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव आयोजित करने का प्रस्ताव था।
इसी के अंतर्गत डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के मार्गदर्शन मे वेशभूषा व पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस आयोजन मे महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
साक्षी छात्रा ने माता सीता व मयंक झा ने राम भगत तथा अमित ने हनुमान का अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।
वहीं पेंटिंग में भी विद्यार्थियों ने राम,लक्ष्मण ,सीता व रामायण आधारित चित्रकारी कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पहुंच कर प्राचार्या ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा विशेष तौर पर डॉ.अर्चना सिंगल, डॉ.सोनिया नरूला , डॉ ललिता ढींगरा व नेत्रपाल का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।