Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

रस्साकशी के कड़े मुकाबले में डीएचबीवीएन फरीदाबाद सर्कल की टीम ने दूसरे स्थान पर जीत दर्ज कर जीती ट्राफी

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

ग्रेटर फरीदाबाद आईएमटी स्तिथ डिवीजन के प्रांगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन ने कर्मचारियों का मान सम्मान कार्यक्रम सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में रखा जिसमे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम दवारा बिजली कर्मचारियों के हर वर्ष होने वाले स्पोर्ट्स मीट के इस बार हुए तीन दिवसीय 02 फरवरी से 04 फरवरी के खेलों में फरीदाबाद सर्कल के बिजली कर्मचारियों ने 13 वें इंटर सर्कल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया ।

खेलों में कबड्डी, बैडमिंटन, स्केटिंग, बॉलीबॉल इसके अलावा 200/400/600/800 और 1200 मीटर की दौड़, फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, शॉट पुट, टेनिस, रस्साकशी, हॉकी, कुश्ती, शतरंज, पुल एंड कैरम, बॉडी बिलिडिंग आदि कई प्रकार के खेलों में डीएचबीवीएन के लगभग 13 सर्कलों के तकरीबन एक हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों ने जोर आजमाईश कर खेलों में भाग लिया ।

फरीदाबाद सर्कल टीम के कोच माँगेराम पहलवान ने बताया कि रस्साकशी यानी टग ऑफ वार के फाइनल मुकाबले में कई टीमें मैदान अपने हुनर को लेकर उतरीं और फाइनल राउंड के मुकाबले में पलवल सर्कल की टीम के साथ तीन राउंड कड़ा मुकाबला फरीदाबाद सर्कल की टीम के साथ हुआ जिसमें दूसरे पायदान पर फरीदाबाद सर्कल की रस्साकशी की टीम ने अपनी जीत हासिल कर ट्राफी को अपने नाम किया । जितने वाले कर्मचारी खिलाड़ियों को एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा, लेखराज चौधरी सहित यूनियन के नेताओं ने सभी खिलाड़ियों का फूल मालाओं से सम्मान कर 1100 रुपये बतौर इनाम दिए ।

जिसके बाद ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान, रवि दत्त शर्मा ने भी 1100 रुपये देकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर सम्मान किया । विजेता टीम के खिलाड़ियों में में कैप्टन राजबीर शर्मा, धीर सिंह बुख़ारपुरिया, परवीन नागर, ऋषि पाल, सन्दीप लाम्बा, महेश कुमार, प्रेम सिंह, सतपाल सिंह, मोहित मुदगिल, धर्मराज अत्रि, रणधीर रावत सहित फरीदाबाद सर्कल से लगभग 60 बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया ।

इस मौके पर बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान मदन गोपाल, सोनू गोला, महेन्दर सिंह, बीर सिंह, जगदीश, मामचन्द, वीर सिंह रावत, बिल्लू पहलवान आदि काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *