श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भण्डारा व अयोध्या से लाईव प्रसारण का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिरडी साई बाबा मन्दिर में अखंड रामायण पाठ का हवन के साथ समापन किया गया। तत्पश्चात अयोध्या से श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम स्कूल के छात्र छात्रओं व भक्तजनों को दिखाय गया जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो गए।
शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा श्री राम, सीता माता, लक्षण व हनुमान जी की सुन्दर झाँकियाँ दिखाई व सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। सभी आए हुए भक्तों को भण्डारा, लड्डू प्रसाद व चाय का वितरण किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी भक्तजनों को शुभकामनायें दी।