तीन बेजुबान हुए लापता
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
आप सभी के लिए आवश्यक सूचना है की तीन बेसहारा डॉग दिनांक 8 जनवरी 2024 से नंगला एन्क्लेव से लापता है। आप सभी से निवेदन है अगर आप मे से किसी को भी ये तीनो डॉग मिलते है तो इस मोबाइल नो 92136961501,9582173913, पर सूचना दे.
इस कड़कती ठंड में हम इन की देखभाल कर सके, डॉग ढूंढने वाले को रुपये 5000/- का उचित इनाम भी दिया जाएगा। बेजुबान जानवरों की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।