नीतीश, दक्ष रावत, कृष्ण नरवत
Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

अकोला महाराष्ट्र में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में फरीदाबाद के बॉक्सरों ने बिखेरा जलवा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अकोला महाराष्ट्र में आयोजित 67वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाडियों ने उच्च प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक तथा एक रजत पदक हासिल किया ! अंडर 14 एज कैटेगरी  मे 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीतीश ने कांस्य पदक हासिल किया। नीतीश ने एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लिया है वह सेक्टर 10 में झुगी झोपड़ियो में रहता है इनके पिता का नाम गोपाल रवि दास है जो की एक रिक्शा चलाते हैं और इनकी माता का नाम सोनी देवी है जो कि घर चलाने के लिए घर घर जाकर झाड़ू पोछा करने का काम करती है ! नीतीश सेक्टर 10 के ही के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है !

अंडर-17 ऐज कैटेगरी मे +81 किलोग्राम भार वर्ग में गांव भनकपुर के रहने वाले दक्ष रावत ने रजत पदक हासिल किया इनके पिता का नाम सुंदरलाल है जो की एक कंपनी में सी.ई.ओ के पद पर तैनात है। और उनकी माता का नाम आशु है जो की एक ग्रहणी है। दक्ष रावत रावल कान्वेंट स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी सेक्टर 12 खेल परिसर में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब सरकारी खेल नर्सरी में प्रैक्टिस करते हैं! इनके कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा है!

अंडर-19 ऐज कैटेगरी में 52 से 56 किलोग्राम भार वर्ग में गांव खेड़ी कला के कृष्ण नरवत में कांस्य पदक हासिल किया। इनके पिता का नाम स्वर्गीय महावीर नरवत है जिनका देहात हो चुका है तथा माता का नाम मंजू नरवत है जो की एक ग्रहणी है कृष्ण नरवत खेती के ही गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ता है 12वीं क्लास का छात्र है। और कृष्ण के कोच सागर नरवत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *