Faridabad - फरीदाबाद

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद का जिला फरीदाबाद में अवैध रूप से सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर छापा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

ब्रह्मांड समाज कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्लांट न 10 डबुआ पाली रोड फरीदाबाद में निधि तम्बाकू कंपनी में अवैध रूप से पेरिस नाम से विदेशी सिगरेट बनाई जाती है जबकि कंपनी संचालक द्वारा इस प्रकार की सिगरेट बनाने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं लिया हुआ है क्योंकि इस प्रकार की सिगरेट यहाँ पर बेचना प्रतिबंधित है।

इस सूचना के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए श्री मनीष सहगल DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जगदीश इंस्पेक्टर, सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व HC ब्रजेश द्वारा श्री ललित, सदस्य ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली व स्थानीय पुलिस की मदद से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान निधि तम्बाकू कंपनी में सुपरवाइजर पंकज हाजिर मिला जिसने बतलाया कि यह कंपनी सतेंदर उर्फ सैतेन निवासी सेक्टर 21 फरीदाबाद की है तथा करीब 2/3 साल से चल रही है। कंपनी संचालक द्वारा निधि पेरिस नाम से सिगरेट बनाने का ब्रांड लिया हुआ है व लेकिन पेरिस नाम की सिगरेट को स्थानीय मार्किट में ज्यादा खरीदा जाता है क्योंकि यह विदेशी ब्रांड है, इसलिए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पेरिस व अन्य कंपनियों के नाम की सिगरेट भी बनाई जाती है।

निरीक्षण पर कंपनी में पेरिस सिगरेट नाम के रैपर रखे मिले व बनाई हुई सिगरेट के तैयारशुदा पैकेट पाए गए। इसके अतिरिक्त सिगरेट के पॉकिट पर कोटपा के नियमानुसार एडवरटाइजिंग प्रिंट करनी नही पाई गई। मौका पर पेरिस ब्रांड की विदेशी कंपनी की 14 पेटी में 700 बॉक्स जिनमे 7000 सिगरेट की डिब्बी जो कुल एक लाख 40 हजार सिगरेट बनती है। जिनकी एक डिब्बी की कीमत 360 रुपये व कुल करीब अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बनती है तथा यह सिगरेट भारत मे बैन है जो अवैध रूप से बनानी पाई गई तथा कोटपा की एडवरटाइजिंग प्रिंट नही करनी पाई जाने पर ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट की शिकायत पर थाना डबुआ में अभियोग अंकित किया गया है।

माह जुलाई के दौरान भी मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा ब्रह्मानंद समाज कल्याण ट्रस्ट के साथ इसी कंपनी पर चेंकिंग करने उपरांत थाना डबुआ में अभियोग दर्ज कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *