अग्रवाल महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में गणित विभाग के तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन की विरासत का उत्सव मनाया गया यह उत्सव 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक जारी रहा l 22 दिसंबर को श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय गणित दिवस”के रूप में मनाया जाता है l यह गणित सप्ताह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया l
गणित विभाग अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. के.एल. कौशिक जी ने बताया कि इस गणित सप्ताह को मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन की महानता तथा गणित के महत्व को बताना है l इस गणित सप्ताह के दौरान 18 अगस्त 2023 को विद्यार्थियों ने प्रोफेसर दिनेश सिंह (चांसलर के आर मंगलम विश्वविद्यालय गुरुग्राम एवं पूर्व कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय) जी के ऑनलाइन व्याख्यान का लाभ उठाया l इस गणित सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसमें 18 दिसंबर को पोस्टर मेकिंग 19 दिसंबर को स्लोगन लेखन 20 दिसंबर को अनुच्छेद लेखन तथा 21 दिसंबर को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l 22 दिसंबर को वैदिक गणित पर व्याख्यान तथा लघु फिल्म का आयोजन किया गया l गणित विभाग के प्रवक्ता डॉ.
ममता ठाकुर ने वैदिक गणित पर व्याख्यान दिया जो विद्यार्थियों ने बड़े जोश के साथ सुना इस अवसर पर विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई गई l
विद्यार्थियों ने लघु फिल्म को बहुत उत्साह के साथ देखा l श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर 22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया l पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान कोमल, एमएससी मैथ्स प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कोमल कीना बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान काजल बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष ने प्राप्त किये l स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान रेनू कुमारी एमएससी मैथ्स प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान विशाल गर्ग बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान देवेश सहरावत बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष ने प्राप्त किये l
अनुच्छेद लेखन में प्रथम स्थान काजल बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान राखी खिरवार एमएससी मैथ्स प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान मोहित एमएससी मैथ्स द्वितीय वर्ष ने प्रा प्राप्त किये l ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान यश बीएससी मैथ्स ओनर्स तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान स्नेहा बीएससी मैथ्स ओनर्स प्रथम वर्ष ने प्राप्त किये l
कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. ममता ठाकुर तथा श्रीमती दीपांजलि रही l इन गतिविधियों में कुल 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर कृष्णकांत गुप्ता जी ने विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित विभाग के समस्त प्रवक्ता गण डॉ. नरेश कमरा, श्रीमती नेहा गोयल, डॉ. गीता त्रिपाठी, डॉ. रेणु बाला, पूनम गुप्ता, ललिता, मनीष तथा रामकिशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l