राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दयाल नगर फरीदाबाद में बच्चे तुलसी पूजन करते हुए
Faridabad - फरीदाबादReligion-धर्म

बच्चो ने समझाया तुलसी जी का महत्व

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

परम पुज्य संत श्री आशा राम जी की प्रेरणा से पिछले कई वर्षो की भांती ईस वर्ष भी 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस बङी धूम धाम से मनाया जा रहा है ओर हर वर्ष का भांती ईस वर्ष भी बापू जी के साधक अलग अलग स्कूलो, सोसाईटसो मै जा कर तुलसी जी की महत्वता , तुलसी जी के गुणो के बारे बता रहे हैं ऐवम तुलसी जी की पुजन विधी समझा रहे हैं।
यह सेवा बापू जी के साधको श्री प्रभु दयाल खटृर, राणा जी, हरी शंकर भुटो , सुमन कालरा बहन जी, दिव्य नागपाल बहन जी दॄरा की जा रही है।

कुल 300 छात्रों ने अलग अलग स्कूलो, सोसाईटसो मै जा कर तुलसी जी का महत्व लोगो को बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *